आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों से रूबरु होंगे। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की नई किश्त के तहत यूपी के लगभग 2 करोड़ 13 लाख से अधिक किसान परिवारों को 4,260 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।
इसके साथ ही पूरे राज्य में भाजपा ने 2500 स्थानों पर किसानों के साथ प्रधानमंत्री के सीधे संवाद के लिए भी तैयारियां की है। कार्यक्रम के लिए डिजीटल प्लेटफॉर्म बनाए गए है जहां ऑडियो, वीडियो के जरिए किसान प्रधानमंत्री को सुन पाएंगे।
ये भी देखें : ऐसे बनवाएं किसान क्रेडिट कार्ड, मिलते हैं कृषकों को ढेरों फायदे
ये भी देखें : कमल ककड़ी खाने से बनेगी सेहत, कैंसर और डायबिटीज से भी मुक्ति मिलेगी
ये भी देखें : सरसों की खेती से जुड़ी जरूरी बातें, जिनसे फसल की पैदावार होगी दुगुनी
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर पात्र किसान को दो-दो हजार रुपए की तीन बराबर किश्तों में साल भर में 6000 रुपये दिए जाते हैं। इस योजना की शुरुआत वर्ष 2019 में हुई थी।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत उत्तर प्रदेश के किसानों को अब तक कुल 24 हजार 183 करोड़ की धनराशि मिल चुकी है। शुक्रवार को ऑनलाइन हस्तांतरण के बाद यह राशि 28 हजार 443 करोड़ हो जाएगी।