किसानों की कर्ज़ माफ़ी (Loan Waiver of Farmers): पंजाब सरकार ने विधानसभा में 8 मार्च को पेश हुए अपने सालाना बजट में 1.13 लाख किसानों का 1,188 करोड़ रुपये के फसली कर्ज़ माफ़ करने का प्रस्ताव किया है। इसमें भूमिहीन किसानों को दिये गये 526 करोड़ रुपये का कर्ज़ भी शामिल है। वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 1,68,015 करोड़ रुपये का बजट पेश किया।
कर्ज़ माफ़ी के अलावा बजट में सरकार ने पंजाब में बुज़ुर्गों को मिलने वाली पेंशन की रकम को भी दोगुना करने का एलान किया। बजट पारित होने के बाद बुज़ुगों को मिलने वाली मासिक पेंशन 750 रुपये से बढ़कर 1,500 रुपये हो जाएगी। इसी तरह शगुन योजना के तहत मिलने वाली सहायता को भी 21 हजार रुपये से बढ़ाकर 51 हज़ार रुपये करने का भी प्रस्ताव किया।
राज्य की अमरिन्दर सिंह सरकार के मौजूदा कार्यकाल का यह आख़िरी बजट है। प्रदेश की मौजूदा 15 वीं विधानसभा का कार्यकाल 27 मार्च 2022 तक है। उम्मीद हैं कि राज्य में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होंगे।