नए कृषि कानूनों के खिलाफ विधेयक: राजस्थान विधानसभा का सत्र आज से शुरू हो गया है। इस सत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार केन्द्र द्वारा हाल ही पारित किए गए कृषि विधेयकों के विरुद्ध संशोधन विधेयक प्रस्तुत करेगी। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस व अन्य विपक्षी दल मोदी सरकार द्वारा बनाए गए नए कृषि कानूनों के विरोध में हैं तथा पूरे देश में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
इन विधेयकों को प्रभावहीन बनाने के लिए हाल ही में पंजाब सरकार ने भी विधानसभा में चार विधेयक पारित किए थे जिनके माध्यम से केन्द्रीय कानूनों को राज्य में निष्प्रभावी किया जा सकेगा। हालांकि संवैधानिक विशेषज्ञों के अनुसार ऐसा हो पाना थोड़ा संकट भरा हो सकता है।
ये भी देखें : Budget 2021 : बजट में किसानों के लिए क्या है?
ये भी देखें : किसानों को मिलेगा 16.5 लाख करोड़ का लोन, फसलों पर लागत का डेढ़ गुना एमएसपी भी
ये भी देखें : 70 हजार गांवों के वेलनेस सेंटर्स होंगे हाइटेक, कोराना वैक्सीनेशन हो जायेगा आसान
पूरे देश में हुए आंदोलन
कृषि विधेयकों के विरोध में जहां एक ओर पूरे देश में विरोध-प्रदर्शनों का दौर चला वहीं दूसरी ओर भाजपा तथा अन्य सहयोगी दलों ने इन्हें किसानों के लिए लाभकारी बताते हुए समय की मांग बताया। विरोध के दौरान दिल्ली में एक ट्रेक्टर को भी आग के हवाले कर दिया गया था जबकि पंजाब में तीन दिवसीय रेल रोको आंदोलन आयोजित किया गया जिसे राज्य की कांग्रेस सरकार व अकाली दल का समर्थन प्राप्त था।