आज सरकार के साथ होने वाली आठवें दौर की मीटिंग से पहले भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि यदि सरकार 700 बार भी मीटिंग करेगी तो हम करेंगे लेकिन हमारी मांगें नहीं बदलेंगी। उन्होंने कहा कि सरकार को मांगों को वापस लेना होगा और आज भी हम यही बात करेंगे। इसके अलावा कोई और बात नहीं होगी। उल्लेखनीय है कि किसान नए कृषि कानूनों को रद्द करने तथा MSP पर कानून बनाने की मांग को लेकर धरना जारी रखे हुए हैं।
आज दोपहर दो बजे होने वाली केंद्रीय मंत्रियों के साथ होने वाली किसान संगठनों के नेताओं की इस बैठक में दो प्रमुख मुद्दों पर बातचीत होगी, जो तीन कृषि कानून और एमएसपी से जुड़े हैं। ये बैठक विज्ञान भवन में दोपहर दो बजे शुरू होगी, जिसके लिए राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर से रवाना हो गए हैं।
इससे पहले अब तक दोनों पक्षों के बीच सात दौर की मीटिंग्स हो चुकी हैं जिनमें दो मांगों पर सहमति बन चुकी है। इनमें इलेक्ट्रिसिटी बिल तथा पराली जलाने को लेकर बने कानून मुख्य हैं जबकि शेष दो पर आम सहमति बनाने के लिए अभी प्रयास किए जा रहे हैं।