PMKSNY का SMS आना शुरू, 14 मई को आएगी 2000 रुपये की आठवीं किस्त

उम्मीद है कि प्रधानमंत्री खुलासा करेंगे कि 33 लाख अयोग्य किसानों में से कितनों का अब तक सत्यापन हो चुका है और कितनों से नाजायज़ रकम की वसूली हो चुकी है? क्योंकि ऐसा माना जा रहा था कि अयोग्य लोगों से खातों से वसूली करने और योग्य लाभार्थियों के सत्यापन में ज़्यादा वक़्त लगने की वजह 20 अप्रैल के आसपास किसानों को आठवीं किस्त का भुगतान नहीं हो पाया। PMKSNY को अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवम्बर और दिसम्बर-मार्च की किस्तों में बाँटा गया है। इसके तहत योग्य किसानों को 500 रुपये मासिक के हिसाब से सालाना 6000 रुपये दिये जाते हैं।

First Time PMKSNY to 7 Lakh Bengal Farmers - Kisan Of India

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PMKSNY) के तहत रजिस्टर्ड किसानों को मंगलवार, 12 मई से उनके मोबाइल नम्बर पर SMS भेजा जा रहा है कि ‘माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 14 मई 2021 को दिन में 11 बजे किसानों के साथ बातचीत करेंगे एवं पीएम किसान योजना के तहत अगली किस्त जारी करेंगे।

इस कार्यक्रम में आप pmindiawebcast.nic.in अथवा दूरदर्शन के माध्यम से जुड़ सकते हैं। आप कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए सादर आमंत्रित हैं।’

कृषि मंत्री ने दी जानकारी

ये जानकारी केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने दी। PMKSNY की 2000 रुपये की आठवीं किस्त 9.5 करोड़ योग्य और रजिस्टर्ड किसानों को जारी करने की घोषणा भी प्रधानमंत्री अक्षय तृतीया (14 मई) के दिन ही करेंगे। तीन साल पहले दिसम्बर 2018 में शुरू हुई इस योजना का उद्देश्य 2 हेक्टेयर या 5 एकड़ से कम जोत वाले छोटे और सीमान्त किसानों की मदद करना है।

अयोग्य किसानों की जाँच की वजह से हुई देरी

बीते फरवरी में पता चला कि PMKSNY का लाभ 33 लाख अयोग्य किसान भी उठा रहे थे। इसकी वजह से सरकार को करीब 2500 करोड़ रुपये का चूना लगा है। इसकी भरपाई के लिए अयोग्य लाभार्थियों का पता लगाकर उन्हें मिली रक़म की वसूली की घोषणा की गयी। उम्मीद है कि अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री इस बात का खुलासा करें कि अब तक कितने अयोग्य किसानों से वसूली हो चुकी है?

ऐसा माना जा रहा है कि अयोग्य लोगों से खातों से वसूली करने और योग्य लाभार्थियों के सत्यापन में ज़्यादा वक़्त लगने की वजह 20 अप्रैल के आसपास किसानों को आठवीं किस्त का भुगतान नहीं हो पाया। PMKSNY को अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवम्बर और दिसम्बर-मार्च की किस्तों में बाँटा गया है। इसके तहत योग्य किसानों को 500 रुपये मासिक के हिसाब से सालाना 6000 रुपये दिये जाते हैं।

ये भी पढ़ें: किसान सम्मान निधि: क्या है RFT और FTO का मतलब?

किसान सम्मान निधि के अयोग्य लाभार्थी पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र सहित 18 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के निवासी हैं। मीडिया रिपोटर्स की मानें तो कर्नाटक में 2.04 लाख, गुजरात में 7 हज़ार, हरियाणा में 35 हज़ार, तमिलनाडु में 6.96 लाख, पंजाब में 4.70 लाख, उत्तर प्रदेश में 1.78 लाख और राजस्थान में 1.32 लाख फ़र्ज़ी लाभार्थियों का पता लगाया गया था।

जानकारों के अनुसार, अपात्र किसानों से वसूली की प्रक्रिया पूरी होने के बाद करीब 9.5 करोड़ किसानों को अगली किस्त के तरह 19,000 करोड़ रुपये जारी किये जाएँगे।

कौन हैं योग्य और कौन अयोग्य?

PMKSNY के लाभार्थी का खेत उसके नाम से ही होना चाहिए। बाप-दादा या किसी और के नाम से दर्ज़ ज़मीन पर खेती करने वाले किसान अयोग्य लाभार्थी माने जाएँगे। लाभार्थियों को अपने खेत की खतौनी, आधार कार्ड, मोबाइल नम्बर और बैंक अकाउंट नम्बर की जानकारियाँ देकर आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर रजिस्ट्रेशन करवाना ज़रूरी है। यही जाकर किसान अपने स्टेटस की जाँच भी कर सकते हैं।

सांसद, विधायक, मेयर, ज़िला पंचायत अध्यक्ष जैसे संवैधानिक पदों पर आसीन लोग, 10,000 रुपये से अधिक पेंशन पाने वाले, केन्द या राज्य सरकार के कर्मचारी, डॉक्टर, इंजीनियर, चार्टर एकाउंटेंट, वकील, आर्किटेक्ट जैसे पेशेवर और आयकर चुकाने वाले लोग भले ही वो किसान भी हों।

पीएम किसान हेल्पलाइन

PMKSNY से जुड़ी किसी भी सहायता, शिकायत या समस्या के लिए किसान हेल्पलाइन नम्बर 155261 या टोल फ्री नम्बर 18001155266 या लैंडलाइन नम्बर 011-23381092, 23382401, 0120-6025109 पर या [email protected] पर ईमेल से भी सम्पर्क किया जा सकता है।

Kisan of India Instagram
सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।
मंडी भाव की जानकारी
ये भी पढ़ें:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top