यदि आप घर में अकेले रहते हैं और बड़ा गैस सिलेंडर रखना मुश्किल लगता है तो अब इसके स्थान पर 5 किलो का छोटा सिलेंडर भी ले सकते हैं। बैचलर और गैस का कम उपयोग करने वालों को ध्यान में रखते हुए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने 5 किलो का एलपीजी सिलेंडर लांच किया है। इसे नाम दिया गया है छोटू सिलेंडर।
यह छोटू सिलेंडर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के पेट्रोल पंप, इंडेन एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर के अलावा किराने की दुकानों तक पर उपलब्ध होगा। जरूरतमंद सिर्फ आईडी प्रूफ दिखाकर इस सिलेंडर को ले सकेंगें। यानी बड़े सिलेंडर की तरह इसके लिए कई तरह के डॉक्युमेंट या आईओसी गैस के दस्तावेज दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
ये भी देखें : इंजीनियरिंग छोड़ युवा बना ऑर्गेनिक फार्मर, लाखों रुपया कमा किसानों को दिखाई राह
ये भी देखें : लौकी की खेती करके यह किसान बना लखपति, पढ़ें पूरी खबर
सीधे घर बुला सकेंगे सिलेंडर
कस्टमर इस छोटू सिलेंडर को घर बैठे बुला सकेंगे। इसके लिए उपभोक्ताओं को 1800224344 पर कॉल करना होगा। बुकिंग के दो घंटे के अंदर सिलेंडर घर पहुंचा दिया जाएगा। हालांकि उपभोक्ताओं को इसके लिए 25 रूपए अतिरिक्त डिलीवरी चार्ज देने होंगे।
ये भी देखें : राजस्थान में गेहूं के प्रमाणित बीज पर किसानों को 50 फीसदी छूट, उठाएं लाभ
ये भी देखें : अब गौपालन के साथ-साथ गाय के गोबर से बनाएं पेपर बैग और कमाएं अच्छा मुनाफा
छोटू सिलेंडर इनके लिए होगा फायदेमंद
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार 5 किलो वाले सिलेंडर कम जरूरत वाले उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। यह सिलेंडर प्रवासी श्रमिक, युवा पेशेवर, छोटे कारोबारी संस्थानों और ऐसे परिवार जिनकी खपत कम होती है, उनके लिए यह फायदेमंद साबित होगा।