किसान विकास पत्र स्कीम (Kisan Vikas Patra Scheme): शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के किसानों के लिए पोस्ट ऑफिस आए दिन कई अलग-अलग तरह की स्कीम लेकर आते रहता है। ऐसे में इस बार पोस्ट ऑफिस के द्वारा लाई गई किसान विकास पत्र स्कीम चर्चे में है। अगर आप भी अपना और अपने परिवार का जीवन सुरक्षित करना चाहते हैं और बिना किसी जोखिम के बेहतर रिटर्न पाने के लिए कहीं निवेश करना चाहते हैं तो यह स्कीम आपके लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है।
Kisan Vikas Patra Scheme से डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह सरकार द्वारा संचालित किया जाता है और इससे आपकी मेहनत की मोटी और गाढ़ी कमाई के डूबने की कोई संभावना नहीं रहती है। तो आइए जानते हैं कि यह किसान विकास पत्र स्कीम क्या है और आप कैसे उठा सकते हैं स्कीम का लाभ।
ये भी पढ़ें: लौकी की खेती करके यह किसान बना लखपति, पढ़ें पूरी खबर
क्या है किसान विकास पत्र स्कीम?
किसान विकास पत्र स्कीम (Kisan Vikas Patra Scheme) में निवेश करने पर आपके द्वारा निवेश किए गए पैसों के बदले डबल रिटर्न मिलता है। इसका अर्थ यह है कि आप जितना भी निवेश करेंगे उसके बदले में आपको डबल पैसा मिलेगा। बता दें कि यह निवेश एक लॉन्ग टर्म वाला निवेश प्लान है। ऐसे सभी ग्राहक जो कि लंबे समय की अवधि तक निवेश करना चाहते हैं तो यह विकल्प उनके लिए काफी बेहतर साबित हो सकता है।
10 साल में पैसा डबल करने की गारंटी
स्कीम के तहत आपको 124 महीनों में पैसा डबल करने की गारंटी दी जा रही है। अगर बात करें इस स्कीम के ब्याज दर की तो सरकार ने इसकी ब्याज दर साल 2021 की 30 दिसंबर तक 6.9 प्रतिशत तय किया है। यह पूर्ण रूप से आपके ब्याज दर पर निर्भर करेगा कि आपके पैसे कितने समय में डबल होंगे।
ये भी पढ़ें: केले की नर्सरी से महज एक महीने में की 5 लाख की आमदनी, आप भी शुरु कर सकते हैं बिजनेस
जानें स्कीम की विशेषताएंकौन-कौन कर सकता है निवेश?
अगर बात करें इस पॉलिसी के लिए पात्रता की शर्तों की तो स्कीम में निवेश करने के लिए ग्राहक की न्यूनतम आयु 18 साल होनी चाहिए और निवेशकर्ता के पास भारतीय नागरिक्ता भी होना चाहिए।
Kisan Vikas Patra Scheme के तहत ग्राहकों को सिंगल अकाउंट के अलावा जॉइंट अकाउंट खोलने की भी सुविधा दी जा रही है। इस स्कीम के तहत 1000, 5000, 10000 और 50000 रूपए तक के सर्टिफिकेट जारी किए जा रहे हैं। इस स्कीम में आपके लिए अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं होगी।
Kisan Vikas Patra Scheme में 20 हजार रूपए निवेश करने पर ग्राहकों को 10 साल के बाद 40 हजार रूपए दिए जाएंगे। अगर आप 1 लाख रूपए का निवेश करते हैं तो आपको 10 सालों के बाद 2 लाख रूपए मिलेंगे। साथ ही आपको ब्याज के रूप में 20 हजार रूपए भी दिए जाएंगे।
सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।