नए साल में बहुत सी चीजें बदलने वाली हैं। इनमें से एक है WhatsApp, जी हां, WhatsApp एक जनवरी 2021 से कुछ iPhone के साथ-साथ Android स्मार्टफोन के लिए काम करना बंद कर देगा। WhatsApp एफएक्यू सेक्शन पर दी गई जानकारी के अनुसार, WhatsApp केवल Android 4.0.3 ऑपरेटिंग सिस्टम या इसके बाद वाले नए ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। इसके साथ ही iOS 9 और इसके बाद वाले ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले iPhone पर चल पाएगा।
ये भी देखें : रेनगन से सिंचाई करने पर PM कृषि सिंचाई योजना के तहत मिलेगा अनुदान, जानें डिटेल्स
ये भी देखें : सोलर पंप योजना के तहत किसानों को 7 साल के लिए मिलेगा लोन, ऐसे उठाएं लाभ
iPhone 4 तक के सभी iPhone मॉडल अगले कुछ दिनों में मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के लिए सपोर्ट खो देंगे। iPhone मॉडल में iPhone 4S, iPhone 5, iPhone 5S, iPhone 6 और iPhone 6S शामिल हैं। वहीं Android के लिए, एचटीसी डिजायर, मोटोरोला ड्रॉयड रेजर, एलजी ऑप्टिमस ब्लैक और सैमसंग गैलेक्सी एस 2 2020 के अंत तक WhatsApp सपोर्ट खो देंगे। इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म काईओएस 2.5.1 ओएस या नए के साथ चुनिंदा फोन के लिए ऐप को चालू रखेगा, जिसमें जियोफोन और जियोफोन 2 शामिल हैं।
यह पता लगाने के लिए कि कौन सा ओएस या आईफोन पर यह चल सकता है, उसके लिए सेटिंग्स मेनू पर उसके बाद जनरल और सूचना विकल्प पर सॉफ्टवेयर और उपयोगकर्ता को देख सकते हैं। अगर आप Android स्मार्टफोन काम में लेते हैं तो सेटिंग्स पर जाकर देख सकते हैं कि उनका स्मार्टफोन Android के कौनसे वर्जन पर काम कर रहा है।