खेत में फसल के लिए पानी की ज्यादा मात्रा में जरुरत पड़ती है। खेतों में सिंचाई के लिए किसानों बोरिंग की जरुरत पड़ती है। बोरिंग की जरुरत इसीलिए पड़ती है क्योंकि जमीन से पानी निकालने में अब काफी दिक्कत होती है क्योंकि पानी की गहराई बढ़ती जा रही है। ऐसे में सिंचाई के लिए बेहतर मोटर होना जरुरी है जिससे पर्याप्त मात्रा में जल्दी पानी निकाला जा सके।
आज के समय में पानी के संकट की वजह से खेती में किसानों को काफी समस्या होती है। जिस तेजी से पानी का स्तर नीचे गिरता जा रहा है उसके लिए तेज रफ्तार से पानी निकालने के लिए पावर मोटर की आवश्यकता पड़ती है। कम पावर की मोटर से ज्यादा गहराई तक पानी नहीं निकल पाता है। आज हम यही जानकारी देंगे कि सिंचाई के लिए आपको कौन सी मोटर खरीदनी चाहिए…
ये भी देखें : मोदी सरकार देगी 65000 करोड़ का पैकेज, फर्टिलाइजर सब्सिडी योजना से कृषकों को होगा लाभ
ये भी देखें : देश के युवाओं के लिए है ‘आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना’ ऐसे करें अप्लाई
ये भी देखें : कृषि के क्षेत्र में इन पदों पर निकली बंपर नौकरियां, ऐसे करें आवेदन
ये भी देखें : लॉकडाउन में कद्दू बना किसानों का सहारा, कर्नाटक में ही बना डाला आगरा का पेठा
कौन सी मोटर खरीदें
पानी के लिए मोटर खरीदने के लिए किसान जब बाजार में पहुंचते हैं तो दुकानदार हर मोटर के बारे में इतनी बाते बता देता है तो कि किसान बेचारा कन्फ्यूज हो जाता है और बातों में आने के बाद गलत मोटर खरीद लेता है। समर्सिबल मोटर पर 5-8, -10, 7-12 लिखा रहता है। अक्सर किसान इस पर ध्यान नही देते हैं।
इसी नंबर में सब कुछ लिखा रहता है। अगर किसी भी मोटर के ऊपर 5-8 लिखा होता है तो इसका मतलब 5 हार्स पावर (एच.पी.) की मोटर और 8 स्टेज का पम्प होता है। 6-10 का मतलब 6 हार्स पावर का मोटर और 10 स्टेज का पम्प होता है। वहीं 7-12 का मतलब 7 हार्स पावर का मोटर और 12 स्टेज का पम्प होता है।
पहला नंबर मोटर का होता है जो हार्स पावर में होता है और दूसरा नंबर पंप का होता है जो स्टेज के रूप में होता है। स्टेज का अर्थ पम्प के इम्पेलर से होता है। एक स्टेज में एक इम्पेलर होता है। दो में दो इम्पेलर होता है। जब स्टेज की संख्या बढती जाती है तो उसी की तरह इम्पेलर की भी संख्या बढती जाती है।
ज्यादा इम्पेलर की क्यों पड़ती है जरुरत
मोटर खरीदते समय किसानों को एक बात का ध्यान रखना होगा कि किसी भी मोटर पंप से पानी ज्यादा या कम देना मोटर पर निर्भर नहीं करता है। ये पंप के स्टेज पर निर्भर करता है। जिस पम्प में स्टेज ज्यादा होता है वो कम पानी देगा। जिस पम्प में स्टेज कम होगा वो पानी ज्यादा देगा।
लेकिन ज्यादा गहराई से पानी आने की क्षमता पम्प की स्टेज पर निर्भर करती है। ज्यादा स्टेज की पम्प ज्यादा गहराई से पानी निकलता है तो कम स्टेज का पम्प कम गहराई से पानी निकालता है।