Massey Service Festival में किसानों को दिए जाएंगे कई आकर्षक ऑफर्स, ऐसे उठाएं लाभ

ट्रैक्टर निर्माता कंपनी TAFE ने अपने Massey Ferguson Tractors के ग्राहकों के लिए अक ऐसे उत्सव की शुरूआत की है जहां उन्हें कई आकर्षक ऑफर दिए जाएंगे। आइए जानते हैं इन ऑफर्स के बारे में विस्तार से।

Massey Service Festival

Massey Service Festival: वैसे तो हम अपने खेतों की जुताई, रोपाई, बुवाई, सिंचाई, छिड़काव और फसलों की कटाई-ढुलाई जैसे कार्यों के लिए अनेक कृषि उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इनमें ट्रैक्टर को एक प्रमुख कृषि यंत्र माना गया है। इसकी मदद से सभी कृषि कार्यों को महज कम समय में और आसान तरीके से किया जा सकता है।

बता दें कि ट्रैक्टर को बेहद छोटे-छोटे उपकरणों से मिलाकर बनाया जाता है। हमें विशेष रुप से उन पार्ट्स का भी केयर करनाी होती है।

Kisan of india facebook

हमारे किसान भाइयों को लिए इन्हीं सभी बातों के मद्देनजर फसलों की कटाई के उपरांत और रवि फसलों की बुवाई से पहले ट्रैक्टरों की सर्विसिंग करा लेनी चाहिए। अगर आप भी ऐसे ही एक किसान हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है।

दरअसल ट्रैक्टर निर्माता कंपनी TAFE ने अपने Massey Ferguson Tractor के ग्राहकों के लिए अक ऐसे उत्सव की शुरूआत की है जहां उन्हें कई आकर्षक ऑफर दिए जाएंगे। आइए जानते हैं इन ऑफर्स के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें: तलाई बनाकर करें साल में 5 से 6 टन मछली उत्पादन, जानें तरीका

क्या है Massey Service Utsav?
ट्रैक्टर निर्माता कंपनी TAFE ने अपने Massey Ferguson Tractors के ग्राहकों के लिए एक उत्सव की शुरूआत की है। इस फेसटिवल का नाम है ‘मेस्सी सर्विस उत्सव’। इस उत्सव में बहुत ही कम कीमतों में किसान अपने ट्रैक्टर की आसानी से सर्विसिंग करा सकते हैं। साथ ही वो कई तरह के आकर्षक उपहार भी प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि ट्रैक्टर की सर्विसिंग करवाने पर 25% तक की छूट भी दी जाएगी।

अगर आप भी उन किसानों में से हैं जो मेस्सी फर्गुसन ट्रैक्टर का उपयोग करते हैं तो आप इस मजेदार उत्सव में इन ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। इस उत्सव में आपको अपने ट्रेक्टर के लिए फ्री वॉशिंग कुपन भी प्रदान की जाएगी। साथ ही पावरमीटर के पार्ट्स और ऑयल पर भी आकर्षक ऑफर मिलेगा।

ये भी पढ़ें: अब 15 दिन में मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड, नहीं मिले तो इस नम्बर पर करें शिकायत

‘मैसी सर्विस उत्सव’ से कैसे पहुंचेगा किसानों तक लाभ?
किसानों को इन आकर्षक ऑफर्स का लाभ उठाने के लिए मैसी सर्विस के टॉल-फ्री नंबर 1800-425-9797 पर कॉल या अपने नजदीकी टैफे–मैसी फ़र्ग्यूसन के डीलर से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा हमारे किसान भाई Massey Care App या masseycare.masseyfergusonindia.com  पर विजिट करके ‘मैसी सर्विस उत्सव’ के साथ ही सभी आकर्षक ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं।

इन ऑफर्स का लाभ उठाने पर होगें ये फायदे

कंपनी द्वारा इस उत्सव को शुरू किए जाने के पीछे का मुख्य उद्देश्य किसानों को कम पैसों में ही बेहतर सर्विस तथा अधिक मुनाफा पहुंचाना है। बता दें कि देश भर में मेस्सी फर्गुसन कंपनी में तकरीबन 3500 प्रशिक्षित मैकेनिक काम करते हैं। जो अपनी कुशलता के बलबूते पर हर वक्त बेहतर सर्विस देने के लिए तत्पर है।

मेस्सी फर्गुसन कंपनी डोर स्टेप सर्विस की भी सुविधा मुहैया करवाएगा यानी अगर आप अपने घर पर ही ट्रैक्टर की सर्विसिंग कराना चाहते हैं तो आपको वैसी सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी।

अगर हम अपने ट्रैक्टर की समय-समय पर सर्विसिंग करवाते हैं तो उसकी लाइफ बढ़ने के साथ-साथ है उसके रीसेल वैल्यू में भी बढ़ोतरी होती है। तो हमें मेस्सी सर्विस उत्सव के इन ऑफर्स का लाभ उठाना चाहिए ताकि हमारे पैसों की भी बचत हो और हमें उच्च स्तरीय सेवा भी प्रदान की जाए।

ये भी पढ़ें: भारत-डच ज्वॉइंट एग्री प्रोजेक्ट : सब्‍जियों एवं फूलों के उत्‍कृष्‍टता केंद्र का शुभारंभ

मिलेगी 25% तक की छूट
आज के इस दौर में जहां कृषि के क्षेत्र में कई आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया जाने लगा है वहां अभी भी कई प्रमुख कार्य जैसे जुताई, बुवाई, सिंचाई और कटाई ट्रैक्टर के ही सहायता से किए जाता है।

इसीलिए हमें अपनी ट्रैक्टर्स को समय-समय पर सर्विस करात् रहना चाहिए ताकि वह हमारे खेतों में बिना किसी परेशानी और रुकावट के अच्छी परफॉर्मेंस दे सके। तो आइए बिना किसी देरी के मेस्सी सर्विस उत्सव के इन लाभकारी ऑफर्स का फायदा उठाया जाए और 25% तक की छूट पर अपने ट्रैक्टर की शानदार सर्विसिंग का अनुभव भी लिया जाए।

Kisan of India Instagram
सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।
मंडी भाव की जानकारी

ये भी पढ़ें:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top