त्योहारों के सीजन में खरीदें कम बजट में किफायती ट्रैक्टर्स, पढ़ें पूरी खबर

हम आपके लिए लाएं हैं ऐसे ट्रैक्टर्स की लिस्ट जो सिर्फ सस्ते ही नहीं है बल्कि किफायती और बेहद दमदार भी हैं। तो आइए जानते हैं इन दमदार ट्रैक्टर्स के बारे में विस्तार से-

ट्रैक्टर्स

कम बजट में किफायती ट्रैक्टर्स: एग्रीकल्चर सेक्टर में महामारी के दौरान सबसे ज्यादा नुकसान फसलों का हुआ है। किसानों के पास न तो इतना पैसा है कि वे महंगी और आधुनिक मशीनरी खरीदकर अपनी फसलों की देखभाल कर सकें और न ही इतने संसाधन हैं कि खेती-बाड़ी संभाल सकें।

ऐसे में हम आपके लिए लाएं हैं ऐसे ट्रैक्टर्स की लिस्ट जो सिर्फ सस्ते ही नहीं है बल्कि किफायती और बेहद दमदार भी हैं। तो आइए जानते हैं इन दमदार ट्रैक्टर्स के बारे में विस्तार से-

Kisan of India Youtube

1. मैसी फर्ग्यूसन 1030 डि (Massey Ferguson 1030 DI)
यह ट्रैक्टर ऐसे लोगों के लिए बिल्कुल सही है जो अपने बाग की खेती के लिए ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं। बता दें कि मैसी फर्ग्यूसन 1030 डि MAHA SHAKTI आम, अंगूर, संतरे और फसलों जैसे सोयाबीन,कपास, गन्ना, मक्का आदि के लिए उपयुक्त है।

मूल्य (Cost) – 4.50 से 4.80 लाख रुपए
हॅार्स पॅावर (HP) – 30 एचपी

Kisan of India Facebook

2. पॉवरट्रैक 425 एन (Powertrac 425 N)
यह ट्रैक्टर दमदार होने के साथ-साथ कई आधुनिक फीचर्स से लैस है। इस ट्रैक्टर का उपयोग सिर्फ खेती के लिए ही नहीं बल्कि अतिरिक्त आय कमाने के लिए भी किया जा सकता है। बता दें कि पावरट्रैक 425 एन को मल्टी-टास्कर ट्रैक्टर भी कहा जाता है। यह ऐसे लोगों के लिए एक आदर्श ट्रैक्टर है जिन्हें एक आधुनिक और दमदार ट्रैक्टर की आवश्यकता है।

मूल्य (Cost) – 3.30 लाख रुपए
हॅार्स पॅावर (HP) – 25 एचपी

Kisan of India Twitter

3. आयशर 242 (Eicher 242)
अब बात करते हैं आयशर 242 की, तो यह किसानों के लिए एक और किफायती ट्रैक्टर है। अगर बात करें कम बजट के ट्रैक्टर की तो यह उसमें फिट बैठता है और साथ ही इसमें एक आदर्श ट्रैक्टर की सभी विशेषताएं हैं।

मूल्य (Cost) – 3.85 से 4 लाख रुपए
हॅार्स पॅावर (HP) – 25 एचपी

सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top