कर्नाटक में औद्योगिक क्षेत्र (KARNATAKA INDUSTRIAL AREA DEVELOPMENT BOARD) के लिए भूमि अधिग्रहण (Land acquisition) का विरोध शुरू हो गया है। मंड्या जिले के नागमंगला के किसानों ने मंत्री के. सी. नारायण गौड़ा और मांग की कि सरकार नागमंगला में प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र का प्रस्ताव वापस ले।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने 1,277 एकड़ भूमि के अधिग्रहण के लिए प्रारंभिक अधिसूचना जारी की है। गौड़ा ने किसानों के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वह मुख्यमंत्री बी.एस. येदियूरप्पा से इस बारे में बात करेंगे।
ये भी देखें : मुआवजा लेने के बाद भूमि अधिग्रहण को चुनौती नहीं दे सकेंगे मालिक
ये भी देखें : मोदी सरकार ने दी नए नियमों को मंजूरी, रक्षा भूमि अधिग्रहण हुआ आसान
गौड़ा ने कहा कि कुछ राजनेता इस परियोजना का समर्थन कर रहे हैं और इसके लिए छोटे किसानों से भूमि का अधिग्रहण किया गया है। कुछ महीने पहले उद्योग मंत्री जगदीश शेट्टार ने विभाग के अधिकारियों, पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और जद (एस) के विधायक -ए मंजूनाथ और सुरेश गौड़ा के साथ बैठक की थी। साथ ही विभाग से भूमि अधिग्रहण के लिए फिर से सर्वे कराने को कहा था।
उस समय कुमारस्वामी ने कहा था कि सिंचित और वृक्षारोपण क्षेत्रों के अधिग्रहण के लिए आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सिंचित क्षेत्रों के बजाय शुष्क भूमि का अधिग्रहण करना ठीक है।