सोमवार से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पड़ रही कड़ाके की ठंड (‘चिल्लई कलां’)के कारण उत्तरी भारत में शीतलहर की स्थिति बन गई है। भीषण ठंड के कारण डल झील, वुलर झील समेत कई अन्य जलाशय जम गए हैं। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अधिकतम तापमान माइनस 6 से 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा।
ये भी देखें : हाईटेक खेती से यूपी के रामसरन कमा रहें हैं लाखों रुपए सालाना, जानिए पूरी कहानी
ये भी देखें : PM किसान सम्मान निधि योजना : लाभ उठाने के लिए ऐसे करें अप्लाई
श्रीनगर में तापमान माइनस 4, पहलगाम में माइनस 4.6 और गुलमर्ग में माइनस 6.4 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं लद्दाख के लेह शहर में माइनस 14.6, कारगिल में माइनस 20 और द्रास में माइनस 20.5 तापमान था। जम्मू शहर में 5.8 डिग्री, कटरा में 7, बटोटे में 3.3, बेनिहाल में 1 और भद्रवाह में माइनस 1.2 न्यूनतम तापमान रहा।
मौसम विभाग के अधिकारियों ने चेतवानी देते हुए कहा है कि घाटी में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश/बर्फबारी के कारण आज बादल छाए रहेंगे। 31 दिसंबर तक ज्यादा बारिश/ बर्फबारी की उम्मीद नहीं है।
क्या है ‘चिल्लई कलां’
जम्मू-कश्मीर में चिल्लई कलां एक प्रकार का मौसम परिवर्तन है। इस अवधि में गिरी बर्फ से ही घाटी और लद्दाख को बारहमासी जलाशयों से पानी मिलता है। गर्मी के महीनों में नदियों, झरनों और झीलों का प्रवाह इस बात पर निर्भर करता है कि इन 40 दिनों की लंबी अवधि में कितनी भारी बर्फबारी हुई है।