झारखंड में कंटेनमेंट जोन के बाहर के क्षेत्रों में 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए कक्षाएं आज 21 दिसंबर से खोल दी गई हैं। इस संबंध में राज्य सरकार ने एक सर्कुलर भी जारी किया है। सर्कुलर के अनुसार जो छात्र शिक्षा विभाग की गाइडलाईन के तहत कक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उन छात्रों को अभिभावक से मंजूरी लेनी होगी।
ये भी देखें : आर्मी स्कूल्स में OBC को मिलेगा 27% आरक्षण, यहां पढ़ें पूरी जानकारी
ये भी देखें : 10वीं पास बच्चों को मिलेंगे 5 साल तक 2000 रुपए प्रतिमाह, ऐसे करें आवेदन
हालांकि इस दौरान ऑनलाईन कक्षाएं भी चलती रहेंगी। कोरोनावायरस महामारी के बीच जारी गाइडलाइंस और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम भी लागू होंगे। आज से ही मेडिकल, डेंटल, नर्सिग कॉलेजों में भी कक्षाएं दोबारा संचालित होंगी।
इनके साथ ही झारखंड सरकार ने श्रीकृष्ण प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान, राज्य ग्रामीण विकास संस्थान, पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज, वन प्रशिक्षण स्कूल और झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी को ऑफलाइन कक्षाएं संचालित करने की अनुमति दी है।