मध्यप्रदेश में कक्षा 10वी और 12 वीं की रेग्युलर क्लासेस 18 दिसंबर से संचालित की जाएगी। वहीं कक्षा 9वीं और 11वीं कक्षा की क्लासेस नियमित लगाने का निर्णय संबंधित स्कूल लेंगे। इसी तरह कक्षा आठवीं तक की क्लासेस फिलहाल ऑनलाइन ही संचालित की जाएंगी। मध्यप्रदेश के मंत्रालय में स्कूल शिक्षा विभाग के मंत्री इंदर सिंह परमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।
निजी स्कूल ले सकेंगे ऑनलाइन परीक्षा
बैठक में निर्णय लिया गया कि निजी स्कूल अपने स्तर 9 वीं और 11 वीं की परीक्षा ऑनलाइन ले सकेंगे, जबकि सरकारी स्कूलों में प्रोजेक्ट जमा करवाकर स्टूडेंट्स के अंकों का मूल्यांकन किया जाएगा। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा होने की वजह से क्लासेस लगाना जरूरी होगा।
9वीं और 11 वीं कक्षा लगाने की व्यवस्था यदि स्कूल में है तो इसके लिए वे स्वतंत्र हैं। पहली से आठवीं कक्षा फिलहाल ऑनलाइन ही संचालित की जाएंगी। उधर बैठक में निर्णय लिया गया है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए मध्यप्रदेष में फिलहाल जनवरी तक बोर्डिंग स्कूल नहीं खोले जाएंगे। फरवरी माह में इन्हें खोलने पर विचार किया जाएगा।