बीजेपी नेतृत्व वाली असम सरकार साल 2021 में प्रदेश के एक लाख भूमिहीन परिवारों को जमीन का मालिक बनाएगी। प्रदेश सरकार पिछले साढ़े चार साल के दौरान ऐसे 2 लाख 28 हजार परिवारों को जमीन का पट्टा दे चुकी है। प्रदेश के राजस्व मंत्री जगन मोहन ने विधानसभा में विभाग पर चल रही चर्चा के दौरान सदन को इसकी जानकारी दी।
ये भी देखें : Kisan Credit Card : इन तीन दस्तावेजों से हर मुश्किल होगी आसान, किसानों को होगा फायदा
ये भी देखें : मुआवजा लेने के बाद भूमि अधिग्रहण को चुनौती नहीं दे सकेंगे मालिक : हाईकोर्ट
उन्होंने बताया कि राज्य में 3 लाख 74 हजार 805 भूमिहीन परिवारों की पहचान की गई थी। राज्य में अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर अभी तक 2 लाख 28 हजार 160 परिवारों को पट्टों का वितरण किया गया। साल 2021 में एक लाख परिवारों को जमीन के पट्टे दिए जाएंगे। मंत्री जगन मोहन के मुताबिक सरकार की कोशिश है कि जनवरी के पहले हफ्ते में यह पट्टे वितरित कर दिए जाएं। बाकी बचे 46 हजार 645 परिवारों के लिए भी पट्टा वितरण की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।