कोरोना के कारण देश भर में बंद हुए एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स एक बार फिर से खुलने शुरु हो गए हैं। इसी कड़ी में अब बिहार में भी स्कूल्स और कॉलेजेज को खोल दिया गया है। फिलहाल नौवीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए ही स्कूल खोले गए हैं। पटना सहित राज्य के अन्य जिलों में सोमवार से सरकारी तथा निजी विद्यालयों, कोचिंग सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में पठन-पाठन का कार्य शुरू हो गया है।
ये भी देखें : आर्मी स्कूल्स में OBC को मिलेगा 27% आरक्षण, यहां पढ़ें पूरी जानकारी
ये भी देखें : लाखों की कमाई करने के लिए करें ताइवान पिंक अमरूद की खेती, ये हैं आसान टिप्स
वर्तमान में सरकार ने इन स्कूलों में 50 फीसदी छात्रों के आने की ही इजाजत दी है, हालांकि बहुत से स्कूल्स में 50 प्रतिशत छात्र भी नहीं आएं। इसके साथ ही सभी स्कूलों को कोरोना के गाइडलाइन को पूरी तरह पालन करना हेागा। स्कूल में प्रवेश के समय थर्मल स्कैनिंग से बच्चों के शरीर के तापमान की जांच की जा रही है। इसके साथ ही शारीरिक दूरी का भी ख्याल रखना होगा। सभी स्कूलों में सैनिटाइजर की व्यवस्था मुख्य गेट सहित अन्य स्थानों पर की गई है। सभी स्कूलों में बच्चों को मास्क पहनकर आना अनिवार्य किया गया है ।
ये भी देखें : 10वीं पास बच्चों को मिलेंगे 5 साल तक 2000 रुपए प्रतिमाह, ऐसे करें आवेदन
ये भी देखें : अब 15 दिन में मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड, नहीं मिले तो इस नम्बर पर करें शिकायत
उड़ीसा में भी 11 जनवरी से खुलेंगे कॉलेज, यूनिवर्सिटी
बिहार के बाद उड़ीसा सरकार ने भी रविवार को 11 जनवरी से सभी डिग्री कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को फिर से खोलने की घोषणा कर दी है। उच्च शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए अंतिम वर्ष के स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) छात्रों के लिए कक्षा शिक्षण शुरू करने की घोषणा की है। विभाग द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि राज्य के सार्वजनिक विश्वविद्यालयों और सरकार के साथ-साथ गैर-सरकारी डिग्री कॉलेजों को 11-01-2021 यानी (सोमवार) से 2020-21 अंतिम वर्ष के यूजी/पीजी पाठ्यक्रमों के छात्रों के लिए शारीरिक कक्षा शिक्षण शुरू करने का निर्देश दिया गया है।