देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 96वें जन्मदिन पर यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने वाजपेयी के पैतृक गांव बटेश्वर में विकास परियोजना का शुभारंभ करने का निर्णय किया है। यह योजना कुल 14 करोड़ रुपए की होगी।
गांव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी संस्कृति संकुल केंद्र’ का उद्घाटन करेंगे, जो एक ओपन थिएटर, पुस्तकालय, बच्चों के लिए जॉय राइड के साथ एक पार्क और अन्य सुविधाओं से युक्त होगी। इसके साथ ही पूरे गांव में रोशनी के लिए हाई मास्ट एलईडी लाइटें भी लगाई जाएंगी।
ये भी देखें : Budget 2021 : ‘आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना’ की होगी शुरुआत, 70000 गांवों को होगा फायदा
ये भी देखें : Budget 2021 : साल 2021 किसानों की आय दोगुना करने का रखा गया लक्ष्य
ये भी देखें : बजट से किसानों को क्या होगा फायदा, बजट के अलावा भी कई योजनाएं हैं उनके लिए
ये भी देखें : Budget 2021 : कृषि क्षेत्र में काम आने वाली मशीनें हुईं सस्ती, जानिए क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा
सरकारी सूत्रों के अनुसार बटेश्वर में 3,500 वर्गमीटर भूमि को मंजूरी दी गई है। इस भूमि में बच्चों के लिए एक आधुनिक लाइब्रेरी, थिएटर तथा प्ले ग्राउंड बनाए जाएंगे। इसके साथ ही सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। गांव में कन्वेंशन सेंटर भी बनाया जाएगा। इस कन्वेंशन सेंटर का निर्माण उत्तर प्रदेश स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (UPSCIDC) द्वारा किया जाएगा।