भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान आन्दोलन के सिलसिले में 5 सितम्बर को उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर ज़िले में एक महापंचायत आयोजित होगी। इसमें पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान नेता संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के बैनर तले आन्दोलन की आगे की रणनीति तय करेंगे।
ये भी पढ़ें – किसान आन्दोलन में अब विपक्ष की मदद लेने की रणनीति, 22 जुलाई से संसद पर प्रदर्शन
राकेश टिकैत ने ‘आजतक’ से कहा कि 2022 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए महापंचायत में ही तय किया जाएगा कि क्या किसान भी सीधे-सीधे चुनावी अखाड़े में अपना ज़ोर आज़माना चाहेंगे? टिकैत ने साफ़ किया कि वो ख़ुद चुनाव नहीं लड़ेंगे। महापंचायत के ‘सियासी मायने’ के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि हम सभी रणनीति अभी कैसे बता दें? लेकिन इतना तो है कि सितम्बर तक हमने सरकार को दो और महीने का वक़्त देकर बातचीत के आगे आने का मौका दिया है। तब तक सरकार ये तय कर ले कि उसे किस रास्ते जाना है?