मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य में लोगों के घरों की छत पर सोलर पैनल लगाने की योजना आरंभ की है। इसके लिए राज्य सरकार ने सोलर प्लांट की रेट तथा उस पर दी जाने वाली सब्सिडी भी तय कर दी है। प्लांट लगवाने के इच्छुक लोग सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के बाद आवेदक एमपी सरकार द्वारा तय की गई राशि का भुगतान कर पैनल लगवा सकते हैं और अगले 20 वर्षों तक नि:शुल्क इलेक्ट्रिसिटी पा सकेंगे। एक किलोवॉट सौर ऊर्जा प्लांट (Solar Power Plant) के लिए लगभग 10 वर्गमीटर स्पेस की जरूरत होगी जो घर की छत पर भी बनाई जा सकती है।
ये भी देखें : किसानों को सरकार देगी 80 हजार रुपए, खरीद सकेंगे सोलर पम्प
ये भी देखें : पोल्ट्री फार्मिंग योजना के तहत महिलाओं को मिलेगी 100% सब्सिडी, जानें लाभ उठाने के तरीके
ये हैं मध्यप्रदेश में सोलर पैनल प्लांट पर तय की गई सब्सिडी
मध्यप्रदेश सरकार ने वर्तमान में सब्सिडी की दर तीन किलोवॉट तक 37,000/- रुपए प्रति किलोवॉट तथा 3 से 10 किलोवॉट तक 39,800/- रुपए प्रति किलोवॉट तय की है। इन दरों के अनुसार तीन किलोवॉट तक के प्लांट पर 40 फीसदी तथा तीन किलोवॉट से अधिक के प्लांट पर 20 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी।
क्या होंगे फायदे
खेत में अथवा घर की छत पर प्लांट लगवाने का खर्चा लगभग एक से डेढ़ लाख रुपए तक आता है जो सब्सिडी लेने के बाद 30,000 से 40,000 रुपए तक कम हो जाता है। एक बार प्लांट लगवाने के बाद उस प्लांट से अगले 20 से 25 वर्षों तक बिना किसी एक्स्ट्रा खर्चे के लाइट मिलती रहती है।
अगर लाइट ज्यादा बन रही है और आप काम नहीं ले पा रहे हैं तो उस एक्स्ट्रा इलेक्ट्रिसिटी को आप वापस सरकार को भी बेच सकते हैं, जिसके लिए आपको पैसा दिया जाएगा। इस तरह यह आपकी कमाई का साधन भी बन सकता है।
कैसे करें आवेदन
घर में सोलर पैनल लगवाने के लिए https://portal.mpcz.in/web/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें। अधिक जानकारी के लिए आप राज्य सरकार के टोल फ्री नम्बर 1912 पर या केंद्र सरकार के टोल फ्री नंबर 1800-180-3333 पर संपर्क कर सकते हैं अथवा विद्युत वितरण कंपनी के निकटतम ऑफिस में जाकर भी जानकारी ले सकते हैं।
अन्य राज्य भी दे रहे हैं सुविधा
उल्लेखनीय है कि देश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए पहले से ही कई राज्यों में इस प्रकार की योजनाएं चल रही हैं। इन योजनाओं का लाभ उठाकर न केवल ग्रामीण कृषकजन वरन आम शहरी नागरिक भी अपने घरों पर सोलर पैनल प्लांट लगवाकर अपनी इलेक्ट्रिसिटी का खर्चा बचा सकते हैं।
इन योजनाओं की जानकारी अपने निकट की सरकारी एजेंसी (अथवा पंचायत समिति) पर जाकर पा सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं।