स्वीट कॉर्न की खेती (Cultivation of Sweet Corn): मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार किसानों के लिए लगातार योजनाएं चला रही है। इनमें से एक योजना किसान राष्ट्रीय कृषि योजना है। इस योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश सरकार स्वीट कॉर्न की खेती के लिए किसानों को अनुदान दे रही है। सरकार की इस योजना का किसान लाभ लेकर स्वीट कॉर्न की अच्छी खासी खेती कर लाभ कमा सकते हैं।
तो चलिए आज आपको इस योजना के बारे में बताते हैं….
क्या है योजना
किसानों को सशक्त बनाने और फायदा पहुंचाने के लिए ये योजना लाई गई है। इस योजना का सीधा उद्देश्य किसानों की आय को बढ़ाना है। यही वजह है कि एमपी सरकार किसानों के लिए स्वीट कॉर्न की खेती करने के लिए अनुदान दे रही है। इस योजना के तहत सरकार किसानों को स्वीट कॉर्न की तमाम किस्म के बीज उपलब्ध कराती है। योजना के तहत किसानों के ग्रुप में स्वीट कॉर्न की खेती के लिए ट्रेनिंग भी जाएगी जिससे किसान अच्छी खेती कर सकें और अच्छा मुनाफा कमा सके। अच्छी फसल होने पर फसल की मार्केटिंग में भी मदद मिलेगी।
कौन-कौन से बीज देती है सरकार
इस योजना के अन्तर्गत सरकार किसानों को राष्ट्रीय बीज निगम और बीज एवं फार्म विकास निगम के जरिए स्वीट कॉर्न का बीज मुहैया कराया जाएगा। किसानों को राज्य की तरफ से प्रिया स्वीट कॉर्न, एचएससी-1, विन आरेंज स्वीट कॉर्न, माधुरी स्वीट कॉर्न का बीज दिया जाएगा।
योजना के तहत कितना मिलेगा अनुदान
किसान राष्ट्रीय कृषि योजना के तहत किसानों को प्रति एकड़ के हिसाब से 4 हजार रूपये का अनुदान सरकार की तरफ से दिया जाएगा। इसी के साथ प्रति एकड़ के हिसाब से 2 किलो स्वीट कॉर्न का बीज भी सरकार की तरफ से दिया जाएगा।
कौन होंगे पात्र
- जिन किसानों के पास अपनी खेती हैं वो इस योजना के पात्र होंगे।
- स्वीट कॉर्न की खेती के लिए सरकार की तरफ से किसानों को सामूहिक ट्रेनिंग दी जाएगी। यही वजह है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए 100 से 150 के ग्रुप में किसानों को आवेदन करना होगा।
किसान राष्ट्रीय कृषि योजना के तहत इंदौर, उज्जैन, नीमच झाबुआ, छिंदवाड़ा, रतलाम, कटनी और खंडवा जिलों को शामिल किया गया है। सरकार जल्दी ही अन्य जिलों को भी इस योजना में शामिल करने की योजना पर काम कर रही है। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को जिले के कृषि विभाग से संपर्क करना होगा।