घर बैठे WhatsApp पर मिलेगा मूलनिवास, जाति व आय प्रमाणपत्र, जानिए तरीका

मध्य प्रदेश के छात्रों के लिए अब मूल निवास, जाति और आय प्रमाणपत्र बनवाना आसान हो गया है। मध्यप्रदेश सरकार […]

whatsapp

मध्य प्रदेश के छात्रों के लिए अब मूल निवास, जाति और आय प्रमाणपत्र बनवाना आसान हो गया है। मध्यप्रदेश सरकार ने छात्र-छात्राओं को ये सौगात दी है। सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 पर कॉल करें। ये प्रमाण पत्र आपके WhatsApp पर एक दिन में आ जाएंगे। पहले छात्रों को जाति और आय प्रमाणपत्र के लिए सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगाना होता था। मगर अब सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने से उन्हें छुटकरा मिलेगा।

ये भी देखें : ‘फीस’ के बदले ‘नारियल’ मांग रहा है यह इंस्टीट्यूट, आप भी सुन कर हैरान होंगे

ये भी देखें : तलाई बनाकर करें साल में 5 से 6 टन मछली उत्पादन, जानें तरीका

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने ये घोषणा की। अभी तक छात्र मूलनिवास, जाति और आय प्रमाणपत्र छात्र हजारों की संख्या में आवेदन करते थे। अब प्रमाणपत्र घर बैठे उनके व्हाट्सएप पर आ जाएंगे। छात्रों को सीएम हेल्प लाइन नंबर 181 पर कॉल करने होगा। अपना आधारकार्ड नंबर बताना होगा। 1 दिन के अंदर उनका जाति और आय प्रमाणपत्र उनके व्हाट्सएप पर मिल जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह सुविधा छात्र-छात्राओं के लिए वरदान साबित होगी। इसके साथ हीं, मध्य प्रदेश ये सुविधा देने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।

ये भी देखें : कृषि क्षेत्र में हैं कॅरियर की अपार संभावनाएं, ऐसे मिलेगी हाई पैकेज वाली नौकरियां

ये भी देखें : 10वीं कक्षा के बाद करें ये डिप्लोमा कोर्सेज, कमाएंगे लाखों रुपए हर महीने

छात्रों के साथ किसानों का भी रखा ध्यान

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती पर सीएम शिवराज सिंह चौहान किसानों को भी सौगात दी। किसानों के लिए किसान एप लॉन्च किया। जिससे किसानों के हर काम ऑनलाइन हो जाएंगे। उन्हें दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नही पड़ेगी। साथ हीं, तहसीलदार नामांतरण की जानकारी किसानों को एसएमएस के जरिये भेज सकेंगे। जमीन डायवर्सन के लिए भी किसान इस एप के जरिये आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क भी वो इस एप के माध्यम से जमा कर सकेंगे। किसानों को इस सुविधा का लाभ 1 अप्रैल 2021 से मिलेगा।

बनेगा भव्य अटल स्मारक

अटल जी की जन्मस्थान ग्वालियर में भव्य अटल स्मारक बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया कि इसके लिए 10 एकड़ जमीन चिह्नित कर ली गई है। साथ हीं, घोषणा की कि प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालय में नया कार्य, कन्या पूजन के बाद शुरू किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top