राजस्थान: बड़ी खबर! किसानों की 5 एकड़ तक की जमीन नहीं हो सकेगी नीलाम

राजस्थान विधानसभा में पारित नए बिल के तहत यदि किसी किसान के पास 5 एकड़ अथवा इससे कम जमीन है और वह किसी बैंक अथवा वित्तीय संस्थान का कर्जा नहीं चुका पाता है तो बैंक उसकी जमीन नीलाम नहीं कर सकेंगे।

rajasthan govt stops indian farmer land auction

राजस्थान के किसानों के लिए एक बहुत ही बड़ी खबर है। राजस्थान सरकार ने विधानसभा सत्र में नया बिल पारित किया है। इस बिल के तहत यदि किसी किसान के पास 5 एकड़ अथवा इससे कम जमीन है और वह किसी बैंक अथवा वित्तीय संस्थान का कर्जा नहीं चुका पाता है तो बैंक उसकी जमीन नीलाम नहीं कर सकेंगे।

कांग्रेस ने कहा, गरीब किसानों की भूमि बचाने के लिए किया पारित

राजस्थान विधानसभा में पारित किए गए सिविल प्रक्रिया संहिता राजस्थान संशोधन विधेयक (Code of Civil Procedure Rajasthan Amendment Bill) को लेकर विधि मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि यह विधेयक किसानों के संरक्षण के लिए बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इससे गरीब किसानों की जमीन छिनने से बच सकेगी और उसकी आजीविका का प्रबंध बना रहेगा।

Kisan of india facebook

Also Read: ऊंचे दामों पर नहीं बिका धान तो फ्री में लुटवा दी पूरी फसल

भाजपा ने जताई आपत्ति

राज्य की कांग्रेसनीत सरकार द्वारा पारित किए गए इस बिल पर भारतीय जनता पार्टी ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि इस विधेयक के पारित होने से बैंक गरीब किसानों को कर्जा ही नहीं देंगे। पार्टी ने कहा कि जब बैंक के पास पैसे के वापिस लौटने की ही गारंटी नहीं होगी तो वह क्यों किसानों को मॉर्गेज लोन देगा। ऐसे में उन किसानों के लिए अत्यन्त दयनीय स्थिति हो जाएगी और वे निराश्रित हो जाएंगे।

Also Read: कम ब्याज पर लोन लेकर ज्यादा कीमत पर फसल बेच सकेंगे किसान, जानिए कैसे

Kisan of India Instagram
सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।
मंडी भाव की जानकारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top