जैसे-जैसे देश में कोरोनावायरस का प्रकोप कम होते जा रहा है वैसे ही अब राज्य सरकारे महीनों से बंद स्कूल और कॉलेजों को दुबारा खोलने की तैयारी में जुट चुकी हैं। असम, आंध्रप्रदेश, बिहार और उत्तरप्रदेश के बाद अब हरियाणा सरकार ने 16 नवंबर से राज्य के सभी स्कूल-कॉलेजों को कोविड-19 के सख्त दिशा-निर्देशों के साथ खोलने का आदेश दिया है।
बता दें कि मार्च के महीने से ही देश के सभी स्कूल-कॉलेज बंद हैं और विद्याथिर्यों को ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से पढ़ाया जा रहा है लेकिन अब सभी बच्चे स्कूल जाकर पहले की तरह पढ़ाई कर सकेंगे। हालांकि, उन्हें सरकार के द्वारा दिए गए कुछ सख्त दिशा निर्देशों का पालन करना होगा।
Govt Jobs: 10वीं पास के लिए निकली सरकारी नौकरी, बिना एग्जाम होगी भर्ती
स्कूल-कॉलेजों में करना होगा SOPs का पालन
सोमवार को हरियाणा सरकार के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में 16 नवंबर से सभी स्कूल कॉलेजेज दुबारा खुल जाएंगे। उन्होंने कहा, ”कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों की जरूरतों को देखते हुए, मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOPs) के बाद 16 नवंबर से सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, निजी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को दुबारा खोला जाएगा”।
उन्होंने आगे बताया कि 16 नवंबर से स्कूल और कॉलेजों में सभी शैक्षणिक कर्मचारियों को मौजूद रहना होगा। अगर किसी विद्यार्थी को किसी भी विषय में कोई समस्या होती है तो वह कैंपस में जाकर अपने शिक्षक से मिल सकता है लेकिन उन्हें कोविड-19 की सभी गाइडलाइंस समेत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
रेनगन से सिंचाई करने पर PM कृषि सिंचाई योजना के तहत मिलेगा अनुदान, जानें डिटेल्स
इन राज्यों में भी खुलेंगे स्कूल
जानकारी के मुताबिक हरियाणा के अलावा ओडिशा और तमिलनाडु जैसे राज्य भी स्कूल सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों को खोलने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि, ओडिशा और तमिलनाडु सरकार ने अब तक इसे लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।