उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद से राज्य की जनता की सुविधा के लिए अनेक कार्य किए गए है। सरकारी योजनाओं से उत्तर प्रदेश के नागरिकों को काफी लाभ भी प्राप्त हुआ है। हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने छात्रों के लिए एक योजना का ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश सरकार की योजना छात्रों के लिए नए साल का तोहफा है।
ये भी देखें : 10वीं पास बच्चों को मिलेंगे 5 साल तक 2000 रुपए प्रतिमाह, ऐसे करें आवेदन
ये भी देखें : आर्मी स्कूल्स में OBC को मिलेगा 27% आरक्षण, यहां पढ़ें पूरी जानकारी
ये भी देखें : लाखों की कमाई करने के लिए करें ताइवान पिंक अमरूद की खेती, ये हैं आसान टिप्स
MBBS और BDS छात्रों की मांग को पूरा करते हुए मुख्मंत्री योगी आदित्य नाथ ने उनके मासिक भत्ते को बढाने का ऐलान किया है। जो विद्यार्थी MBBS और BDS की परीक्षा में उत्तम अंकों से पास करने के बाद इंटर्नशिप करते हैं, योगी सरकार ने उन स्टूडेंट्स को हर महीने 12 हज़ार रूपए भत्ता देने का फैसला किया है।
बता दें उत्तर प्रदेश में एमबीबीएस और बीडीएस करने वाले छात्रों को अब भत्ते के रूप में 7,500 की वजह 12,000 रुपए दिए जाएंगे। स्टूडेंट्स को यह बढ़ोतरी राशि तत्काल प्रभाव लागू करने के आदेश है। पूरे 10 साल बाद भत्ते में बढ़ोतरी की गई है।
मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्विट करते हुए इस जानकारी को सांझा किया है। मुख्यमंत्री योगी के इस हालिया फैसले को प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और संस्थानों में लागू कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के स्टूडेंट्स के लिए यह बेहद खुशी की खबर है। योगी सरकार हमेशा ही जनता के हित के लिए नए कानून और नए फैसले ले रही है।