उत्तराखंड सरकार ने राज्य के सभी सरकारी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को मुफ्त हाईस्पीड wi-fi सर्विस शुरु की है। इस योजना को लॉन्च करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि ऐसा करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है। इस कार्य के लिए राज्य सरकार ने 4G वाई-फाई के लिए रिलायंस Jio के साथ एग्रीमेंट किया है।
पीएम मोदी की डिजिटल इंडिया पहल से है प्रेरित
लॉन्चिंग के अवसर पर रावत ने कहा कि राज्य सरकार का यह कदम पीएम नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया पहल और पुराने को आधुनिक से जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इससे राज्य के सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थी इंटरनेट का प्रयोग करते हुए नेट पर उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर अपनी पढ़ाई कर सकेंगे।
ये भी पढ़े: 10वीं पास बच्चों को मिलेंगे 5 साल तक 2000 रुपए प्रतिमाह, ऐसे करें आवेदन
ये भी पढ़े: NEET PG 2021 : एग्जाम स्थगित, नई तारीखों की घोषणा जल्दी
इंटरनेट लीज लाइन के जरिए मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट
राज्य के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने इस अवसर पर बताया कि प्रदेश के सभी 106 कॉलेज और 5 यूनिवर्सिटीज में पढ़ने वाले दो लाख से अधिक स्टूडेंट्स इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। इसके लिए इंटरनेट लीज लाइन का प्रयोग किया जाएगा तो बिना किसी व्यवधान के हाई स्पीड वाई-फाई इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाएगी।