आज के समय में युवा से लेकर बुजुर्ग व्यक्ति तक अपनी स्किन का ख्याल रखते हैं। चाहते हैं उनकी स्किन साफ और दाग धब्बों से फ्री हो। और ऐसी स्किन पाने के लिए वह पार्लर में घंटों बिताने के अलावा ब्यूटी प्रोडक्ट तक इस्तेमाल करते हैं। लेकिन शायद वह इस बात से अनजान हैं कि दाग-धब्बों को दूर करने और स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए त्वचा की गहराई से सफाई जरूरी होती है। आज हम आपके लिए त्वचा की गहराई से सफाई करने के लिए हल्दी से बना आइस क्यूब लेकर आए है।
ये भी देखें : जानिए क्या है Apple Cide Vinegar और किस तरह बनाया जाता है?
ये भी देखें : शकरकंद खाकर दूर करें खून की कमी, जानें कैसे होती है इसकी खेती
हल्दी वाले आइस क्यूब ना केवल आपके चेहरे के लिए फायदेमंद हैं बल्कि, आप इससे अपना बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। हावड़ा में रहने वाले अमित खटूवा ने हाल ही में हल्दी आइस क्यूब बिजनेस की शुरुआत की हैं। दरअसल अमित घर पर ही गुलाब जल और खीरे के रस को हल्दी में मिला कर आइस खूब तैयार करते हैं।
ये भी देखें : ऐसे बनवाएं किसान क्रेडिट कार्ड, मिलते हैं कृषकों को ढेरों फायदे
ये भी देखें : कमल ककड़ी खाने से बनेगी सेहत, कैंसर और डायबिटीज से भी मुक्ति मिलेगी
ये भी देखें : सरसों की खेती से जुड़ी जरूरी बातें, जिनसे फसल की पैदावार होगी दुगुनी
अमित खटूवा हल्दी क्यूब हावड़ा शहर के बाजारों के अलावा अपने आस पास के गावों में भी बेचते हैं। हल्दी आइस क्यूब की मांग सैलून में भी काफी तेजी से हो रही है। बता दें सैलून में हल्दी क्यूब को खास तरह से उपयोग किया जाता है। हल्दी आपके चेहरे की गंदगी को गहराई से साफ करने में आपकी मदद करती है। इसीलिए पार्लर में इनका उपयोग बेहद खास है।
नॉर्मल आइस क्यूब में गुलाब जल और खीरे के रस को हल्दी मे घोलकर बर्फ की ट्रे में डाल देते हैं। अच्छी तरह से जम जाने के बाद प्लास्टिक की थैली में पैक कर, सैलूनों में बेच देते हैं। गुलाब जल और खीरा चेहरे की झुर्रियां, दाग, पिंपल्स और कील मुंहासे को हटाने में सहायक है और हल्दी त्वचा के लिए वरदान है। हल्दी क्यूब बनाने के लिए अमित गुलाब जल और खीरे के रस को खास बात यह है कि, अमित खुद ही खीरे औऱ हल्दी की खेती करते हैं। इसलिए कच्चे माल के लिए उन्हें कहीं औऱ भटकना नहीं पड़ता है।