किसान आंदोलन की एक तस्वीर जिसे हम गौर से नहीं देखते फिर भी दिखाई देती है। वो तस्वीर है यहां की साफ-सफाई की। यहां हजारों लोग एक जगह इकठ्ठा हैं, एक साथ हैं, मगर क्या मजाल, कहीं थोड़ी भी गंदगी दिख जाए। आप चाहे वो सिंधू बॉर्डर देखें, टिकरी बॉर्डर देखें या फिर निरंकारी मैदान, हर जगह आपको सफाई देखने को मिलेगी।
इस असंभव काम को भी संभव कर दिखाया है हमारे देश के किसानों ने। इन्होंने दुनिया को बता दिया कि किस तरह भीड़ का मैनेजमेंट किया जाता है। उन्होंने बताया कि किस तरह गंदगी का निपटारा किया जाता है? आप भी हमारे साथ चलिए और खुद देखिए।